
लखनऊ। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे का 5 जून को होने वाला अयोध्या दौरा टाला जा सकता है. बीते दिनों पुणे के दौरे पर गए राज ठाकरे ने स्वास्थ्य कारणों से अपना दौरा रद्द कर दिया और मुंबई लौट आए. मिली जानकारी के अनुसार राज ठाकरे के पैर में चोट लग गई है और उनकी सर्जरी होने की संभावना है. जानकारी के मुताबित राज ठाकरे दौरे की आधिकारिक जानकारी डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही देंगे.

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या जाने वाले थे. मनसैनिकों ने अयोध्या दौरे की तैयारी भी शुरू कर दी थी. वहीं राज के अयोध्या दौरे का उत्तर प्रदेश के नेताओं ने कड़ा विरोध किया था. फिर भी राज ठाकरे अपने अयोध्या दौरे पर अड़े थे. 17 अप्रैल को ठाकरे ने पुणे में घोषणा की थी कि वह भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए 5 जून को अयोध्या जाएंगे.
वहीं अयोध्या दौरे को स्थगित करने की जानकारी देते हुए राज ठाकरे ने ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा “अयोध्या का दौरा स्थगित कर दिया गया है. 22 मई को पुणे में होने वाली रैली के बाद फैसला लिया जाएगा.”

राज ठाकरे के अयोध्या दौरे की घोषणा के बाद से ही अयोध्या से साधु संत और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने उनके दौरे का विरोध किया. बीजेपी सांसद ने कहा था, ”पहले राज ठाकरे को उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए और फिर उन्हें अयोध्या आना चाहिए.” बाबरी मस्जिद मामले में वादी रहे इकबाल अंसारी ने भी मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध किया था.